मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 19, 2025 1:19 अपराह्न

printer

मुंबई के कर्जत नेरल रोड पर पाली भुतिवली बांध में डूबने से दो युवकों की मौत

महाराष्ट्र में कल मुंबई के कर्जत नेरल रोड पर पाली भुतिवली बांध में दो युवक पर्यटक डूब गए। हमारे संवाददाता ने बताया कि युवक कल शाम कर्जत के पाली भुतिवली में सिंचाई परियोजना देखने गए थे, लेकिन पानी की गहराई का अंदाजा न होने के कारण दोनों युवक नहाते समय डूब गए। स्थानीय आदिवासियों ने नेरल पुलिस कर्मियों की मदद से उन्हें पानी से बाहर निकाला और स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।