जून 19, 2025 7:52 पूर्वाह्न

printer

मुंबई और इसके उपनगरीय क्षेत्रों में तेज बारिश, जल भराव के कारण स्‍थानीय रेल सेवा में देरी

मुंबई और इसके उपनगरीय क्षेत्रों में निरंतर तेज बारिश हो रही है। यहां कल शाम से 200 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है। रेल मार्गों पर जल भराव के कारण मध्‍य, पूर्व और हार्बर लाइनों पर स्‍थानीय रेल सेवा में देरी हो रही है। कुछ रेल सेवाएं निलंबित कर दी गई। सडक यातायात पर भी असर पड़ा है। कुछ क्षेत्रों में पेड गिरने और दीवार गिरने की घटनाएं भी सामने आई हैं। मौसम विभाग ने मुम्‍बई और आस-पास के क्षेत्रों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। तेज़ वर्षा के कारण लोगों को अनावश्‍यक यात्रा से बचने और आवश्‍यक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।