मुंबई ओपन टेनिस 2025 में भारत की नंबर एक टेनिस खिलाडी, सहजा यमलापल्ली आज महिला सिंगल्स के 32वें राउंड में थाईलैंड की लानलाना तारारुडी से भिड़ेंगी। यह मैच मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा।
एक अन्य मैच में कल अंकिता रैना का मुकाबला 32वें राउंड में वैष्णवी अडकर से होगा।
भारत की प्रार्थना थोम्बारे और नीदरलैंड की एरियन हार्टोनो की जोड़ी कल मिक्सड डबल्स के 16वें राउंड में थाईलैंड-जापान की जोड़ी पींगटार्न प्लिपुएच और नाहो सातो से खेलेगी।