मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 18, 2025 11:00 पूर्वाह्न

printer

मुंबई इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट में हृदय मनियार ने स्लोवाक ग्रैंडमास्टर माणिक मिकुलस को बराबरी पर रोका

मुंबई इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत करते हुए, 13 वर्षीय स्थानीय खिलाड़ी हृदय मनियार ने पहले दौर में स्लोवाक ग्रैंडमास्टर माणिक मिकुलस को बराबरी पर रोक दिया। लगभग 500 अंकों के रेटिंग अंतर के बावजूद, हृदय ने शांत और सटीक तरीके से खेलते हुए अपने प्रारंभिक करियर का सबसे बड़ा परिणाम हासिल किया।

   

 

यह टूर्नामेंट कल मुंबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में शुरू हुआ और हृदय का प्रदर्शन जल्द ही शुरुआती दौर का मुख्य आकर्षण बन गया। अनुभवी ग्रैंडमास्टर के खिलाफ उनके ड्रा को दिन के सबसे बड़े चकित करने वाले मुकाबलों में से एक माना जा रहा है।

   

 

 

हृदय के प्रभावशाली परिणाम के अलावा, शेष 15 ग्रैंडमास्टर्स को अपने विरोधियों को हराने में कोई परेशानी नहीं हुई और वे आसानी से दूसरे दौर में पहुंच गए। नौ दौर के स्विस टूर्नामेंट में 18 देशों के 293 खिलाड़ी शामिल हैं। इसका आयोजन अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के तहत भारतीय शतरंज स्कूल की ओर से किया जाता है।