मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 7, 2024 7:51 अपराह्न

printer

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया – NPCI के प्रबंध निदेशक एंव मुख्य कार्यकारी अधिकारी एपी होता की अध्यक्षता में समिति का गठन

 

    भारतीय रिजर्व बैंक ने नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया – NPCI के प्रबंध निदेशक एंव मुख्य कार्यकारी अधिकारी एपी होता की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है जो डिजीटल भुगतान प्लेटफॉर्म के सार्वजनिक डिजिटल अवसंरचना के विभिन्न आयामों की जांच करेगा।

    रिजर्व बैंक ने कहा है कि वर्तमान में डिजीटल भुगतान के विभिन्न माध्यम, बैंक, एनपीसीआई, कार्ड नेटवर्क और भुगतान ऐप हालांकि विभिन्न तरीकों की धोखाधडी से बचने के उपाय करती हैं। लेकिन फिर भी इस मामले में नेटवर्क आधारित निगरानी और विभिन्न भुगतान माध्यमों को धोखाधडी से बचाने के लिए वास्तविक समय आधारित डेटा साझा करना महत्वपूर्ण है।