मुंगेली जिले के सरगांव थाना क्षेत्र में स्थित एक पेट्रोल पंप में झालर लाईट लगाते हुए हाईटेशन तार की चपेट में आने से चार व्यक्ति झुलस गए। इनमें से तीन नाबालिग युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज सिम्स में किया जा रहा है।
इस मामले में पुलिस ने पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।