छत्तीसगढ़ के मुंगेली के शासकीय महाविद्यालय में दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पुन्नूलाल मोहले शामिल हुए। दीक्षारंभ समारोह में प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संदर्भ में प्रोफेसर बी.के. उपाध्याय ने विस्तार से चर्चा की। वहीं, मास्टर ट्रेनर ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में किस तरह पाठयक्रम क्रेडिट और चॉइस बेस्ड होगा। कार्यक्रम में बी.ए. और बी.कॉम. के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
Site Admin | अगस्त 6, 2024 9:09 अपराह्न
मुंगेली के शासकीय महाविद्यालय में दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया