मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 25, 2024 2:05 अपराह्न

printer

मीडिया व मनोरंजन उद्योग को 10 हजार करोड़ डॉलर का मजबूत बाजार बनाने हेतु प्रेरित कर रहा है सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय: संजय जाजू    

केंद्रीय सूचना और प्रसारण सचिव संजय जाजू और भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी ने आज मुंबई में एशिया वीडियो इंडस्ट्री एसोसिएशन (एवीआईए) फ्यूचर ऑफ वीडियो इंडिया सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री जाजू ने कहा कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग को 10 हजार करोड़ अमरीकी डालर का एक मजबूत बाजार बनाने के लिए प्रेरित कर रहा है जो इसके वर्तमान अनुमानित मूल्यांकन 28 से 30 अमरीकी डालर से काफी अधिक है।

केबल टेलीविजन नेटवर्क (विनियमन) अधिनियम, 1995 को प्रतिस्थापित करने वाले प्रसारण सेवा (विनियमन) विधेयक, 2023 पर बोलते हुए श्री जाजू ने कहा कि इसका उद्देश्य नियामक प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करना तथा विभिन्न सेवाओं और सेवा प्रदाताओं को समान अवसर देना, तकनीक के विभिन्‍न पहलुओं को ध्‍यान में रखते हुए सभी उभरती हुई तकनीकों के लिए अवसर पैदा करना, विभिन्‍न हितधारकों से जुड़े व्‍यवसायिक ढांचे और जन समस्‍याओं पर ध्‍यान केंद्रित करना है। 

इस मौके पर ट्राई के चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी ने कहा कि एक नियामक के रूप में ट्राई की भूमिका बिना किसी भेदभाव के सभी हितधारकों को समान अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि ट्राई उपभोक्ताओं को किफायती मूल्य पर अच्छी सेवाएं प्रदान करने के लिए भी प्रयासरत है।