नवम्बर 3, 2025 10:45 पूर्वाह्न

printer

मिस्र से चोरी गई 3500 साल पुरानी मूर्ति वापस करेगा नीदरलैंड्स: प्रधानमंत्री डिक शूफ़

नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री डिक शूफ़ ने काहिरा की यात्रा के दौरान मिस्र से चोरी गई साढ़े तीन हजार साल पुरानी मूर्ति वापस करने की घोषणा की है। यह कलाकृति, फ़राओ तृतीय के शासनकाल के एक अधिकारी की है। इसे 2022 में नीदरलैंड्स के एक कला मेले में ज़ब्त किया गया था। जाँच और छानबीन के बाद, विक्रेता ने यह कलाकृति वापस कर दी। इस वर्ष के अंत तक मिस्र के राजदूत को यह मूर्ति सौंप दी जाएगी।