मिस्र ने गजा में हमास के साथ लंबे समय तक संघर्ष विराम के लिए आज एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल इस्रायल भेजा है। मिस्र के एक अधिकारी के अनुसार मिस्र के शीर्ष खुफिया अधिकारी अब्बास कामेल प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह बातचीत हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की सीमित अदला-बदली और न्यूनतम प्रतिबंधों के साथ विस्थापित फिलिस्तीनियों की वापसी पर भी केंद्रित होगी। दूसरी ओर लेबनान के आतंकवादी हिजबुल्लाह गुट ने कल एक विवादित क्षेत्र में इस्रायली सैन्य काफिले पर टैंक रोधी मिसाइलें और गोले दागे।