गाजा में युद्ध समाप्त करने के शांति समझौते को अंतिम रूप देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आज मिस्र के शर्म-अल-शेख में शुरू हो रहा है। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी और अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे। बैठक में 20 से अधिक देशों के नेताओं के भाग लेने की संभावना है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुतेरस भी सम्मेलन में शामिल होंगे। मुख्य रूप से गाजा पट्टी में युद्ध समाप्त करने, क्षेत्रीय शांति प्रयासों को बढ़ावा देने और पश्चिम एशिया में सुरक्षा और स्थिरता बहाल करने पर बातचीत होगी।
केंद्रीय विदेश राज्यी मंत्री कीर्ति वर्द्धन सिंह शांति सम्मेमलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने शांति सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विशेष प्रतिनिधि के रूप में काहिरा पहुंचने की जानकारी दी। बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने इस्राइल और हमास के बीच शांति योजना के पहले चरण पर हुए समझौते का स्वागत किया था।