जनवरी 26, 2026 6:36 अपराह्न

printer

मिस्र की संसद बच्चों के सोशल मीडिया उपयोग को विनियमित करने पर विचार कर रही

मिस्र की संसद बच्चों द्वारा सोशल मीडिया के उपयोग को विनियमित करने के तरीकों पर विचार कर रही है। कल जारी एक बयान में मिस्र के प्रतिनिधि सभा ने बच्चों के भविष्य का हवाला देते हुए कहा कि सोशल मीडिया तक उनकी पहुंच को सीमित करने के लिए कानून बनाने पर काम कर रही है।

यह कदम राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सिसी द्वारा शनिवार को सरकार और सांसदों से आग्रह करने के बाद उठाया गया है।

इससे पहले, ब्रिटेन और फ्रांस ने भी बच्चों द्वारा सोशल मीडिया के उपयोग पर संभावित प्रतिबंधों पर चर्चा की थी। दिसंबर में, ऑस्ट्रेलिया 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला देश बन गया।