नवम्बर 10, 2025 8:39 पूर्वाह्न

printer

मिस्र और कतर ने गाजा पट्टी में युद्धविराम को मजबूती से लागू करने की प्रतिबद्धता दोहराई

मिस्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलती और कतर के प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी ने गाजा पट्टी में युद्धविराम को मजबूती से लागू करने की प्रतिबद्धता दोहराई है। दोनों नेताओं ने फोन पर हुई बातचीत में गाजा के लिए अमरीकी शांति योजना के क्रियान्वयन पर चल रहे परामर्शों की समीक्षा की। उन्‍होंने पश्चिमी तट तथा गाजा को फलिस्तीनी प्रशासन के अधीन एकीकृत करने के महत्व पर बल दिया।

 

दोनों नेताओं ने पश्चिमी तट में इस्राइली बस्तियां के निर्माण को अस्वीकार किया और चेतावनी दी कि ऐसी कार्रवाइयां शांति और स्थिरता के लिए खतरा हैं। इस्राइल और हमास के बीच वर्तमान युद्धविराम दो वर्ष के संघर्ष के बाद 10 अक्टूबर से प्रभावी हुआ।