अक्टूबर 8, 2024 10:11 पूर्वाह्न

printer

मिशन शक्ति के तहत महिलाओं और बालिकाओं को किया जा रहा जागरूक

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान तथा स्वावलम्बन के लिये शारदीय नवरात्र के अवसर पर “मिशन शक्ति” अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मिर्जापुर जिले के सभी थानों द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को शासन की लाभकारी योजनाओं, हेल्पलाइन नम्बरों सहित उनके अधिकारों एवं कानून, साइबर अपराधों के विषय में विस्तृत जानकारी दी जा रही है।

प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा सम्मान व स्वालंम्बन हेतू शारदीय नवरात्र के पर्व पर चलाये जा रहे, मिशन शक्ति के विशेष अभियान फेस पांच के तहत मिर्जापुर में 90 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के क्रम में कल पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर अभिनंदन के निर्देशन में महिला बीट/शक्ति दीदी तथा महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से मिर्जापुर के समस्त थानों पर आउटरीच प्रोग्राम के माध्यम से अपने-अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत जनपद की एन्टी रोमियो-महिला बीट आरक्षी पुलिस टीम द्वारा बालिकाओं, छात्राओं एवं महिलाओं को बाल विवाह, पाक्सो एक्ट, गुड टच, बैड टच, महिला उत्पीडन के रोकथाम संबंधी अधिकारों एवं महिला उत्पीडन के संबंध में पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के बारे में जागरूक किया गया।