मिशन शक्ति फेज पांच अभियान के अंतर्गत प्रदेश भर में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में आज मऊ में एसिड सर्वाइवर काजल यादव को एक दिन के लिए जिलाधिकारी बनाया गया। इस अवसर पर काजल ने फरियादियों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
उधर, बदायूं के आवास विकास स्थित राजकीय विद्यालय में महिलाओं के उत्तम स्वास्थ्य के लिए विद्यार्थियों को कैंसर के प्रति जागरूक किया गया।