युवा मामले और खेल मंत्रालय के मिशन ओलंपिक सेल-एमओसी ने स्क्वैश खिलाड़ियों अनाहत सिंह, अभय सिंह और वेलावन सेंथिलकुमार को टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम-टॉप्स योजना के विकास समूह में शामिल किया है। 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए इन खिलाडियों को टॉप्स योजना में शामिल किया गया है।
पिछले कई वर्षों से सौरव घोषाल, दीपिका पल्लीकल और जोशना चिनप्पा ने भारत का नाम इस खेल में आगे रखा। अब अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों – अनाहत सिंह, अभय सिंह और वेलावन सेंथिल कुमार को इसकी कमान सौंप रहे हैं।
स्क्वैश रैकेट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव साइरस पोंचा ने कहा कि टॉप्स कार्यक्रम में स्क्वैश को शामिल करना भारत में इस खेल के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है। उन्होंने कहा कि बढ़ती भागीदारी और बेहतर प्रशिक्षण मिलने से स्क्वैश को व्यापक समर्थन मिलेगा।