अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन प्रक्रिया 17 जनवरी तक चलेगी। मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजा आयेगा। हाल ही में प्रदेश की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के साथ मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना था, लेकिन मामला कोर्ट में होने के कारण चुनाव नहीं हो पाया था। समाजवादी पार्टी ने अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं भाजपा ने इस सीट पर अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा अभी नहीं की है।
Site Admin | जनवरी 10, 2025 8:27 अपराह्न
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिये नामांकन प्रक्रिया शुरू
