जनवरी 10, 2025 8:27 अपराह्न

printer

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिये नामांकन प्रक्रिया शुरू

अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन प्रक्रिया 17 जनवरी तक चलेगी। मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजा आयेगा। हाल ही में प्रदेश की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के साथ मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना था, लेकिन मामला कोर्ट में होने के कारण चुनाव नहीं हो पाया था। समाजवादी पार्टी ने अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं भाजपा ने इस सीट पर अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा अभी नहीं की है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला