मार्च 10, 2025 7:23 अपराह्न

printer

मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए चम्पावत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी अभियान जारी

प्रदेशभर में होली के त्योहार के मद्देनजर मिलावटी खाद्य पदार्थों की संभावना को देखते हुए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, चम्पावत जिले के मैदानी इलाकों टनकपुर और बनबसा के साथ ही चम्पावत, पाटी और खेतीखान के शहरी क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अश्वनी कुमार के नेतृत्व में रेस्टोरेंट, मिठाई व किरानों की दुकानों में वृहद रूप से छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

 

इस दौरान दुकानों में एक्सपायरी डेट के खाद्य पदार्थ को हटाने और मिठाइयों की सैंपलिंग ली जा रही है। साथ ही स्वच्छता न रखने पर कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर चालान की कार्रवाई की जा रही है।

 

चम्पावत के प्रभारी जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा ने बताया कि इस संबंध में खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए जगह-जगह छापा मार अभियान चलाया जा रहा है।