मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 26, 2024 8:19 पूर्वाह्न

printer

मियामी मास्‍टर्स टेनिस टूर्नामेंटः क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँची रोहन बोपन्‍ना और मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी

भारत के रोहन बोपन्‍ना और ऑस्‍ट्रेलिया के मैथ्‍यू एब्डेन की जोड़ी मियामी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। इस जोड़ी ने मोनेको के ह्यूगो नाइस और पोलैण्‍ड के जेन जेलेंस्की की जोड़ी को 7-5, 7-6 से पराजित किया।

 

क्‍वार्टर फाइनल में कल रोहन बोपन्‍ना और मैथ्यू एब्‍डेन की जोड़ी का सामना हॉलैण्‍ड के सेम वर्बिक और ऑस्‍ट्रेलिया के जॉन पैट्रिक की जोड़ी से होगा।