भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी मियामी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। इस जोड़ी ने मोनेको के ह्यूगो नाइस और पोलैण्ड के जेन जेलेंस्की की जोड़ी को 7-5, 7-6 से पराजित किया।
क्वार्टर फाइनल में कल रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी का सामना हॉलैण्ड के सेम वर्बिक और ऑस्ट्रेलिया के जॉन पैट्रिक की जोड़ी से होगा।