अमेरिका के फ्लोरिडा में भारत के टेनिस खिलाड़ी यूकी भांबरी ने पुर्तगाल के अपने जोड़ीदार नूनो बोर्जस के साथ मिलकर मियामी ओपन के पुरुष वर्ग में प्री-क्वॉटर फाइनल प्रवेश कर लिया है।
भांबरी और बोर्जस की जोड़ी ने भारत के रोहन बोपन्ना और क्रोएशिया के इवान डोडिग की जोड़ी को 6-4, 3-6 और 10-7 के अंतर से हराया।
कल होने वाले प्री-क्वॉटर मैच में भारत के यूकी भांबरी और पुर्तगाल के नूनो बोर्जस की जोड़ी का मुकाबला ब्रिटेन के जेमी मुर्रे और चेक गणराज्य के एडम पैवलासिक की जोड़ी से होगा।