मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 23, 2025 12:20 अपराह्न

printer

मियामी ओपन: भारत के टेनिस खिलाड़ी यूकी भांबरी ने पुर्तगाल के अपने जोड़ीदार नूनो बोर्जस के साथ मिलकर पुरुष वर्ग में प्री-क्वॉटर फाइनल प्रवेश किया

अमेरिका के फ्लोरिडा में भारत के टेनिस खिलाड़ी यूकी भांबरी ने पुर्तगाल के अपने जोड़ीदार नूनो बोर्जस के साथ मिलकर मियामी ओपन के पुरुष वर्ग में प्री-क्वॉटर फाइनल प्रवेश कर लिया है।

भांबरी और बोर्जस की जोड़ी ने भारत के रोहन बोपन्ना और क्रोएशिया के इवान डोडिग की जोड़ी को 6-4, 3-6 और 10-7 के अंतर से हराया।

कल होने वाले प्री-क्वॉटर मैच में भारत के यूकी भांबरी और पुर्तगाल के नूनो बोर्जस की जोड़ी का मुकाबला ब्रिटेन के जेमी मुर्रे और चेक गणराज्य के एडम पैवलासिक की जोड़ी से होगा।