मियामी ओपन टेनिस प्रतियोगिता के डबल्स सेमीफाइनल में आज रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्डन का सामना स्पेन के मार्सेल ग्रानोलर्स और अर्जेंटीना के होरेशियो जेबोलॉस की जोड़ी से होगा। मैच भारतीय समयानुसार रात साढ़े 10 बजे शुरू होगा।
रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डन की जोडी ने क्वार्टर फाइनल में सेम वर्बिक और जॉन पैट्रिक स्मिथ की जोड़ी को हराया था। इस जीत से रोहन बोपन्ना एटीपी डबल्स रैंकिंग के शीर्ष-10 में होंगे और पेरिस ओलंपिक्स के लिए सीधे क्वालीफाई करंगे।