मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भारत के युकी भांबरी और पुर्तगाल के नूनो बोर्गेस की जोड़ी मेन्स डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। भांबरी और बोर्गेस ने आज सुबह चेक गणराज्य के एडम पावलासेक और ब्रिटेन के जेमी मरे की जोड़ी को 7-6, 6-2 से हराया। क्वार्टर फाइनल में कल भारतीय-पुर्तगाली जोड़ी का सामना ब्रिटेन की जोड़ी लॉयड ग्लासपूल और जूलियन कैश से होगा।
32 वर्षीय भांबरी मियामी ओपन के अंत तक एटीपी रैंकिंग में भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले डबल्स प्लेयर बन सकते हैं। भांबरी और बोर्गेस ने रविवार को राउंड ऑफ 32 में भारत के अनुभवी खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और क्रोएशिया के इवान डोडिग को हराया। इस जीत से भांबरी लाइव एटीपी डबल्स रैंकिंग में 29वें स्थान पर पहुंच गये हैं जबकि 45 वर्षीय बोपन्ना 43वें स्थान पर खिसक गए।