मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 22, 2025 11:23 पूर्वाह्न

printer

मिजो नेशनल फ्रंट के मौजूदा विधायक लालरिंतलुआंगा साइलो का दिल्‍ली के एक अस्‍पताल में निधन

मिजो नेशनल फ्रंट के मौजूदा विधायक लालरिंतलुआंगा साइलो का कल दिल्‍ली के एक अस्‍पताल में निधन हो गया। वे मिजोरम में डंपा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक थे और उनकी उम्र 65 वर्ष थी। उनके पारिवारिक सूत्रों ने बताया है कि श्री साइलो स्‍क्रब टाइफस सहित कई गंभीर बीमारियों से पीडि़त थे। उनके पार्थिव शरीर के आज आइजोल ले जाने की संभावना है।

 

 

वे मिजो नेशनल फ्रंट के सदस्‍य थे और 1966 से 1986 के बीच एमएनएफ के बीस वर्षों के अलगाववादी आंदोलन के दौरान वे अंडरग्राउंड हो गए थे। मिजोरम के राज्‍यपाल विजय कुमार सिंह और मुख्‍यमंत्री लालडुओमा ने श्री साइलो के निधन पर दुख व्‍यक्‍त किया है।