मिजोरम में मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने कहा कि उनकी सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करेगी और सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखेगी।
लालदुहोमा ने आइजोल के वनपा हॉल में ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट-जेडपीएम के उम्मीदवार रिचर्ड वानलालहमंगइहा के चुनाव अभियान की शुरूआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जेडपीएम एकमात्र पार्टी है जिसके विधायक केंद्र में किसी भी पार्टी या ब्लॉक के साथ गठबंधन नहीं करते हैं। श्री लालदुहोमा ने कहा कि मिजोरम में जेडपीएम सरकार केंद्र सरकार के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखेगी।