मिजोरम में लोकसभा चुनाव लोकसभा चुनाव से नाम वापस लेने की समय-सीमा समाप्त होने के साथ ही, अब मैदान में केवल छह प्रत्याशी रह गए हैं।
सत्तारूढ़ पार्टी ज़ोरम पीपल्स मूवमेंट -जेडपीएम ने रिचर्ड वनलाल हमंगएहा को मैदान में उतारा है। मुख्य विपक्षी दल मिज़ो नेशनल फ्रंट ने अपने वर्तमान राज्यसभा सांसद के. वनलालवेना को फिर टिकट दिया है। कांग्रेस ने पूर्व एमपीएस अधिकारी लालबियाकजामा को प्रत्याशी बनाया है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष वनलालहमुआका को उम्मीदवार बनाया है। पीपुल्स कॉन्फ्रेंस पार्टी एक महिला प्रत्याशी रीता मालसावमी को चुनाव में उतार रही है। सामाजिक कार्यकर्ता लालहरियाट्रेंगा चांगटे से निर्दलीय प्रत्याशी होंगी।
एकमात्र लोकसभा सीट के लिए आठ लाख से अधिक मतदाता 19 अप्रैल को वोट डाल सकेंगे।