मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 18, 2024 8:17 अपराह्न

printer

मिजोरम में लोकसभा की एकमात्र सीट के लिए कल वोट डाले जाएंगे

मिजोरम में लोकसभा की एकमात्र सीट के लिए कल वोट डाले जाएंगे। इस सीट के लिए एक महिला सहित छह उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें सत्‍तारूढ जोरम पीपल्‍स मूवमेंट, विपक्षी मिजो नेशनल फ्रंट, कांग्रेस, भाजपा के प्रत्‍याशी के अलावा निर्दलीय उम्‍मीवार शामिल हैं। पीपल्‍स कांफ्रेंस ने एक महिला उम्‍मीदवार को उतारा है।

इस बीच मतदान के मद्देनजर सुरक्षा के कडे इंतजाम किए गए हैं। केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल की 12 कम्‍पनियों तथा पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। मणिपुर, त्रिपुरा और असम से सटी सीमाओं पर नजर रखी जा रही है। म्‍यामां और बाग्‍लादेंश से सटी अंतर्राष्‍ट्रीय सीमाओं को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।