मिजोरम सरकार मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए आज से चार महीने का विशेष अभियान शुरू करेगी। एक वरिष्ठ पुलिय अधिकारी ने बताया कि यह अभिायान 31 दिसंबर तक चलेगा। पुलिस और अन्य सरकारी एजेंसियां, यंग मिजो एशोसिएशन- वाईएमए के सहयोग से राज्य के सभी 11 जिलों के मादक पदार्थ ग्रस्त इलाकों, गांवों और सीमावर्ती क्षेत्रों में यह अभियान चलाऐंगी।
मिजोरम के छह जिलों- चंफाई, सियाहा, लॉन्ग्टलाई, हनाहथियाल, सैतुआल और सेरछिप में अत्यधिक नशीले मैथामफेटामाइन सहित विभिन्न मादक पदार्थों और दुर्लभ पशुओं की अवैध बिक्री की जाती है। यह जिले म्यांमा के साथ 510 किलोमीटर लंबी बिना बाड़ वाली सीमा साझा करते है। मिजोरम से यह नशीले पदार्थ असम और त्रिपुरा के रास्ते देश के अन्य हिस्सों और बांग्लादेश सहित विदेश भी भेजे जाते है।