मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 12, 2024 8:56 अपराह्न

printer

मिजोरम में कल से “विज़न 2036” विषय पर दो दिवसीय राज्य खेल कॉन्क्लेव शुरू होगा

मिजोरम में कल से “विज़न 2036” विषय पर दो दिवसीय राज्य खेल कॉन्क्लेव शुरू होगा। मुख्यमंत्री लालडुहोमा इसका उद्घाटन करेंगे। इसका उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और उन्‍हें बढावा देना है, ताकि मिजोरम के अधिक से अधिक  खिलाड़ी आगामी ओलंपिक 2036 में भाग ले सकें। खेल मंत्री लालंघिंगलोवा ह्मार ने लोगों से इस कॉन्क्लेव में शामिल होने की अपील की है। उन्‍होंने कहा कि मिजोरम स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव से राज्‍य से एक मजबूत खेल दल का निर्माण होगा।