मिजोरम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी मधुप व्यास ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव पिछले संसदीय चुनाव की तरह शांतिपूर्ण होंगे। आज उन्होंने आकाशवाणी समाचार से बातचीत में कहा कि मिजोरम में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनावों का इतिहास रहा है और राज्य निर्वाचन आयोग इसे सुनिश्चित करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा।
श्री व्यास ने कहा कि 19 अप्रैल को राज्य में 12076 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तीन हजार राज्य पुलिस कर्मियों के साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 12 कंपनियां तैनात की जाएंगी। मतदान की तारीख नजदीक आते ही राज्य में प्रचार अभियान तेज हो गया है। सभी प्रमुख राजनीतिक दल और उम्मीदवार अपने पक्ष में वोट डालने के लिए मतदाताओं के पास पहुंच रहे हैं। राज्य की एकमात्र सीट के लिए कुल मिलाकर छह उम्मीदवार अपनी राजनीतिक भाग्य आजमा रहे हैं।