मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 24, 2024 7:48 अपराह्न

printer

 मिजोरम में अफ्रीकी स्वाइन बुखार फिर से फैला

मिजोरम में अफ्रीकी स्वाइन बुखार फिर से फैल गया है। इस बीमारी के प्रकोप से 174 सूअरों की मौत हो गई है। तीन जिलों – आइजोल, चम्फाई और सैतुअल में इस बीमारी की पुष्टि की गई है।

पशुपालन और पशु चिकित्सा विभाग ने विभिन्न गांवों और इलाकों को संक्रमित क्षेत्र घोषित कर दिया है। विभाग ने स्वस्थ और बीमार दोनों प्रकार के सूअरों की बिक्री के अलावा, संक्रमित क्षेत्रों से सुअर के निर्यात और आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है।