मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 15, 2024 8:48 अपराह्न

printer

मिजोरम में लोकसभा चुनाव के लिए सुरक्षा के व्‍यापक प्रबंध के साथ मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं

 

 

    मिजोरम में लोकसभा चुनाव के लिए सुरक्षा के व्‍यापक प्रबंध किए गए हैं। राज्‍य के पुलिस महानिदेशक अनिल शुक्ला ने आज आइजोल में मीडिया से बातचीत में कहा कि 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 12 कंपनियां तैनात की गई हैं। राज्‍य के 19 अति संवदेनशील मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के खास इंतजाम किये जा रहे हैं। इन केंद्रों और दूर-दराज के क्षेत्रों में वायरलेस संचार सुविधाएं भी स्थापित की गई हैं।

     उन्‍होंने बताया कि राज्‍य की मणिपुर, त्रिपुरा और असम से लगती सीमाओं पर कडी निगरानी रखी जा रही है। म्यांमार और बांग्लादेश के साथ सटी अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर भी सतर्कता बरती जा रही है। मतदान के दौरान ये सीमाएं सील रहेंगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला