मिजोरम के मुख्य चुनाव अधिकारी मधुप व्यास ने बताया कि राज्य की एक एकमात्र लोकसभा सीट पर मंगलवार को होने वाली मतगणना के सभी इंतजाम पूरे हो गए हैं।
आकाशवाणी समाचार से बातचीत में श्री व्यास ने कहा कि राज्य भर में 13 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती होगी। इन केन्द्रों पर लगभग 6 हजार अधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राजधानी आइजोल में तीन मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही सभी जिला मुख्यालयों में भी वोटों की गिनती होगी।
इस प्रक्रिया को सुचारू और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा का प्रबंध किया गया है।
मिजोरम की एकमात्र लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले गये थे। इस सीट पर 56 दशमवल आठ-सात प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।