मई 28, 2024 9:25 अपराह्न

printer

चक्रवात रेमल के कारण हुई भारी वर्षा से पूर्वोत्तर भारत के इलाकों में जीवन अस्त-व्यस्त हुआ

 

चक्रवात रेमल के कारण हुई भारी वर्षा से पूर्वोत्तर भारत में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पूर्वोत्तर के कई इलाके इससे प्रभावित हुए हैं। मिजोरम में 23, असम में तीन और मेघालय में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। तेज़ हवाओं के साथ हुई बारिश से पेड़, बिजली के खंभे उखड़ गए और कई स्‍थानों पर भूस्खलन हुआ, जिससे बिजली तथा इंटरनेट सेवाएं बाधित हो गईं।

    मिजोरम की राजधानी आइजोल के बाहरी इलाके में पत्थर की खदान ढहने और लगातार बारिश के कारण हुए भूस्खलन में मृतकों की संख्‍या बढकर 23 हो गई है। मिजोरम के मुख्यमंत्री लालडुहोमा ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। राज्य के सभी स्कूल और सरकारी कार्यालय आज बंद रहे।

    असम में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 17 अन्य घायल हो गए।

    मेघालय में पूर्वी जैंतिया पहाडी जिले में एक दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिले में भूस्खलन से चार लोग घायल हो गए।