मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 29, 2024 8:21 पूर्वाह्न

printer

माहेश्‍वरी चौहान ने शॉटगन ओलंपिक क्‍वालिफिकेशन चैंपियनशिप में जीता रजत, पेरिस ओलंपिक 2024 का कोटा किया सुरक्षित

महिलाओं की स्‍कीट में माहेश्‍वरी चौहान ने कतर के दोहा में शॉटगन ओलंपिक क्‍वालिफिकेशन चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर भारत की ओर से पेरिस ओलंपिक 2024 का कोटा सुरक्षित कर लिया। फाइनल में कल छह निशानेबाजों में से सिर्फ चार निशानेबाज कोटा हासिल करने के पात्र थे

एक बार जब कजाकिस्तान के असेम ओरिनबे पांचवें स्थान पर हार गए और अजरबैजान की रिगिना मेफ्ताखेतदीनोवा छठे स्थान पर रहीं, फिर माहेश्वरी और स्वीडन की क्वालिफिकेशन लीडर विक्टोरिया लार्सन के लिए दो ओलंपिक कोटा की पुष्टि हो गई।

निशानेबाजी में यह भारत के लिए 21वां ओलंपिक कोटा और शॉटगन में 5वां कोटा है।