मार्च 23, 2024 1:05 अपराह्न

printer

मास्‍को में हुए आतंकी हमले पर संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ के महासचिव अंतोनियो गुतरस ने जताया दुख

विश्‍व में रूस के मास्‍को में एक कॉन्‍सर्ट हॉल में हुए आतंकी हमले की निंदा की जा रही है। संयुक्‍त राष्‍ट्र के महासचिव अंतोनियो गुतरस ने इस हमले पर दुख व्‍यक्‍त किया है और इसकी कड़े शब्‍दों में निंदा की है।

 

संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद ने इस आतंकी हमले के जिम्मेदार लोगों का सजा दिलाने के लिए सभी सदस्‍य देशों और संबद्ध अधिकारियों से रूस सरकार के साथ सहयोग करने का आह्वान किया है।

 

सुरक्षा परिषद ने एक बयान में कहा है कि आतंकवाद की इस घटना के षड़यंत्रकारियों और समर्थकों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। अमरीका, यूरोपीय संघ, ब्रिटेन, फ्रांस, स्‍पेन और संयुक्‍त अरब अमीरात ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है।

 

इस्‍लामिक स्‍टेट खोरासान ने कन्सर्ट हॉल में हमले की जिम्‍मेदारी ली है। यह गुट इस्‍लामिक स्‍टेट आतंकी गुट से संबद्ध है, जो 2014 में पूर्वी अफगानिस्‍तान में बना था। इस गुट में मध्‍य एशिया के आतंकवादी शामिल हैं, जिनका रूस के साथ ऐतिहासिक भिन्‍नता है।

 

यह गुट ऐसे आतंकी हमले करने के लिए अपने सदस्‍यों को भड़काता रहता है। विशेषज्ञों के अनुसार इस्‍लामिक स्‍टेट खोरासान का मानना है कि रूस अफगानिस्‍तान, चेचेन्‍या और सीरिया के मामलों में हस्‍तक्षेप करता रहता है।