संस्कृति विभाग की निदेशक बीना भट्ट ने बताया कि मासिक पेंशन योजना के तहत राज्य के बुजुर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर कलाकार, साहित्यकार और लेखक पेंशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विभाग अप्रैल महीने तक नए वृद्ध व आर्थिक कमजोर कलाकार, साहित्यकार व लेखकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर लेता था लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव के चलते आवेदन प्रक्रिया में देरी आई।