मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 28, 2024 8:34 पूर्वाह्न

printer

मासिक धर्म स्वच्छता दिवस आज, इस वर्ष का विषय है ‘पीरियड अनुकूल विश्‍व’

आज मासिक धर्म स्वच्छता दिवस है। यह दिवस कथित कलंक को मिटाने और सभी के लिए सुलभ मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन के पक्ष में एक वैश्विक आंदोलन को दर्शाता है। इस वर्ष का विषय है ‘पीरियड अनुकूल विश्‍व’। यह आवश्यक सामूहिक प्रयास पर जोर देता है कि मासिक धर्म से गुजर रही प्रत्येक महिला के पास अपने मासिक धर्म को गरिमा के साथ प्रबंधित करने के लिए ज्ञान और संसाधन हो। इस दिवस को मनाने की पहल 2013 में जर्मनी आधारित गैर सरकारी संगठन-वॉश यूनाइटेड द्वारा की गयी थी।