अक्टूबर 1, 2023 8:12 पूर्वाह्न | मालद्वीव-राष्‍ट्रपति चुनाव

printer

मालदीव में विपक्षी पीपीएम पीएनसी गठबंधन के डाक्‍टर मोहम्मद मुइज़्ज़ु ने राष्‍ट्रपति चुनाव जीत लिया

मालदीव में, विपक्षी पीपीएम पीएनसी गठबंधन के डाक्‍टर मोहम्मद मुइज़्ज़ु ने राष्‍ट्रपति चुनाव जीत लिया है। तात्‍कालिक परिणामों के अनुसार, डा0 मुइज़्ज़ु को 53 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्‍त हुए हैं। मालदीव के कानून के अनुसार, उम्‍मीदवार को विजयी होने के लिए कम से कम 50 प्रतिशत मत प्राप्‍त होना आवश्‍यक है।
    
कल स्‍थानीय समय के अनुसार सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक 570 मत केन्‍द्रों पर मतदान हुआ। दूसरे चरण में 86 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जो पहले चरण में 78 प्रतिशत था।