मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 2, 2024 1:41 अपराह्न

printer

मालदीव में: डॉलर की कमी के कारण भारतीय प्रवासियों को स्‍वदेश पैसा भेजने में हो रही कठिनाई

मालदीव में काम करने वाले भारतीय प्रवासियों को वहां चल रही डॉलर की लगातार कमी के कारण स्‍वदेश पैसा भेजने में कठिनाई हो रही है। मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण ने मालदीव की मुद्रा रूफिया में वेतन पाने वालों के लिए डॉलर की उपलब्धता सीमित कर दी है। डॉक्टरों और शिक्षकों सहित भारतीय पेशेवर इस फैसले से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं, क्‍योंकि भारत में उनके परिजन उनके द्वारा भेजे गए पैसों पर आश्रित होते हैं। भारतीय उच्चायोग ने मालदीव सरकार से डॉलर की उपलब्‍धता पर लगाए गए प्रतिबंधों में ढील देने और वित्तीय लेन-देन को आसान बनाने का आग्रह किया है।

 

मालदीव वर्तमान में डॉलर की कमी से जूझ रहा है। पिछले दिनों लोकसभा में विदेश मंत्री ने बताया था कि मालदीव से डॉलर में पैसा भेजने पर प्रतिबंध मंत्रालय के ध्यान में आया है। उन्‍होंने कहा कि डॉलर में वेतन पाने वाले भारतीय नागरिक इस प्रतिबंध से अप्रभावित हैं। विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि उनका मंत्रालय मालदीव में भारतीयों के लिए पैसा भेजने की प्रक्रिया आसान करने के लिए मालदीव के साथ बातचीत कर रहा है।