मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 20, 2024 4:58 अपराह्न

printer

मालदीव में कल होने वाले चौथे संसदीय चुनाव की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं

 

मालदीव में कल होने वाले चौथे संसदीय चुनाव की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। पीपल्‍स मजलिस के लिए आठ राजनीतिक पार्टियां चुनावी मैदान में हैं। इन पार्टियों ने 93 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल तीन सौ 68 उम्‍मीदवार उतारे  हैं।

राष्‍ट्रपति मुइज्‍जू संसद में सरकार समर्थक बहुमत हासिल करने पर जोर दे रहे हैं।

मालदीव संविधान के तहत संसदीय बहुमत, संसद के सभी निर्णयों और सरकार द्वारा प्रस्‍तावित विधेयकों को पारित कराने के लिए आवश्‍यक है।

देश में छह सौ दो मतदान केंद्र और विदेश में तीन मतदान केंद्र कोलंबो, त्रिवेन्‍द्रम और क्‍वालालंपुर में स्‍थापित किए गए है।