मई 6, 2025 1:04 अपराह्न

printer

मालदीव ने माले में 8.8 बिलियन डॉलर की लागत से मालदीव अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय केंद्र के निर्माण की घोषणा की

मालदीव ने कतर के स्‍वामित्‍व वाले एम बी एस ग्‍लोबल इंवेस्‍टमेंट्स की साझेदारी में माले में 8.8 बिलियन डॉलर के मालदीव अंतर्राष्‍ट्रीय वित्‍तीय केन्‍द्र-एम आई एफ सी निर्मित करने की घोषणा की। अंतर्राष्‍ट्रीय वित्‍तीय केन्‍द्र का निर्माण 2030 तक पूरा कर लिया जाएगा। एक सतत वित्‍तीय फ्रीजोन के रूप में इसकी योजना बनाई गई है। इस केन्‍द्र का उद्देश्‍य वैश्विक वि‍त्‍तीय संस्‍थानों, फिनटेक फर्मों और डिजिटल नोमैड को आकर्षित करना है।

 

शून्य कॉर्पोरेट कर, कर-मुक्त उत्तराधिकार, पूर्ण स्वामित्व अधिकार और नो-रेजिडेंसी जरूरतों की पेशकश करते हुए वित्तीय केंद्र बहु-मुद्रा बैंकिंग और अपतटीय निजी बैंकिंग का समर्थन करेगा। यह हिन्‍द महासागर में एक अग्रणी वित्‍तीय और व्‍यावसायिक केन्‍द्र के रूप में डिजिटल परिसम्‍पत्तियों और हरित वित्‍त के लिए माले स्थित भविष्‍य के लिए तैयार विनियमों का वचन देता है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला