अक्टूबर 8, 2024 10:09 अपराह्न

printer

मालदीव के राष्ट्रपति डॉ0 मोहम्मद मुइज्जू अपनी पत्नी और प्रतिनिधिमंडल के साथ ताजमहल देखने आगरा पहुंचे

मालदीव के राष्ट्रपति डॉ0 मोहम्मद मुइज्जू अपनी पत्नी और प्रतिनिधिमंडल के साथ आज ताजमहल देखने के लिए आगरा पहुंचे। आगरा एयरपोर्ट पर ब्रज के कलाकारों ने मयूर नृत्य प्रस्तुत किया और हरियाणा के कलाकारों ने ढोल नगाड़ों से राष्ट्रपति का स्वागत किया। ताजमहल में राष्ट्रपति दम्पत्ति ने फोटो सेशन करवाया और गाइड से ताजमहल के इतिहास और नक्काशी की जानकारी ली। इस दौरान ताजमहल में आम पर्यटकों के प्रवेश पर रोक रही। 

विशेष विमान से आगरा एयरपोर्ट पहुंचे डॉ मोहम्मद मुइज्जू का उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रतिनिधि के रूप में आगवानी करते हुए पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। राष्ट्रपति डॉ मो0 मुइज्जू और प्रतिनिधिमंडल का काफिला कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एयरपोर्ट से शिल्पग्राम परिसर पहुंचा, जहां से राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद मुइज्जू,पत्नी साजिदा मोहम्मद प्रतिनिधिमंडल के साथ बैटरी चलित गोल्फकार्ट में सवार होकर ताजमहल पहुंचे। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने राष्ट्रपति डॉ मो0 मुइज्जू को ताजमहल का प्रतीक चिन्ह भेंट किया। ताजमहल का दीदार करने के बाद राष्ट्रपति डॉ मो0 मुइज्जू, पत्नी साजिदा मो0 और प्रतिनिधिमंडल विशेष विमान द्वारा आगरा से मुंबई के लिए रवाना हो गया। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला