मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 4, 2024 8:12 अपराह्न

printer

मालदीव के राष्‍ट्रपति डॉक्‍टर मोहम्‍मद मुइज्‍जु 6 से 10 अक्‍तूबर तक भारत की यात्रा पर

मालदीव के राष्‍ट्रपति डॉक्‍टर मोहम्‍मद मुइज्‍जु छह से दस अक्‍तूबर तक भारत की यात्रा पर रहेंगे। वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के निमंत्रण पर भारत आ रहे हैं। यात्रा के दौरान डॉक्‍टर मुइज्‍जु द्विपक्षीय संबंधों को बढाने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे। माले में राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में दोनों देशों के बीच सहयोग मजबूत करने की प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की और कहा कि भारत के साथ संबंध मालदीव के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। मालदीव के राष्ट्रपति मुंबई और बेंगलुरु भी जाएंगे।

इस साल की शुरुआत में डॉक्‍टर मुइज्‍ज़ु प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे और कॉप 28 शिखर सम्मेलन के दौरान उनसे मुलाकात की थी।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि डॉक्‍टर मुइज्‍जु की यह यात्रा मालदीव के साथ द्विपक्षीय संबंधों के प्रति भारत की प्रतिबद्धता दर्शाती है। भारत, विकास सहायता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, जिसका लाभ मालदीव के लोगों को मिल रहा।