मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 12, 2024 7:37 पूर्वाह्न

printer

मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतरी ट्रेन, कुछ यात्री हुए घायल

मैसूर-दरभंगा-बागमती एक्‍सप्रेस कल रात दक्षिण रेलवे जोन के चेन्‍नई रेल मंडल में गुम्‍मडिपुंडी के निकट कवाराइपेट्टई में खडी एक मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गई। टक्‍कर के बाद इस गाड़ी के कम से कम बारह से तेरह डिब्‍बे पटरी से उतर गए। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन कुछ यात्री घायल हुए हैं। घायलों को नजदीक के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

   

रेलवे के अनुसार, चेन्‍नई के निकट पुन्‍नेरी से गुजरने के बाद ट्रेन लूप लाइन मे प्रवेश कर गई और वहां खडी मालगाडी से टकरा गई।

   

राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल के तीस जवान राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। जिलाधिकारी ने आपात स्थिति को देखते हुए कवाराइपेट्टई में नजदीकी अस्‍पतालों को अलर्ट पर रहने को कहा है। अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच और स्थिति का आकलन कर रहे हैं। इस रेल-खण्‍ड पर दोनों ओर से ट्रेनों की आवाजाही पर असर पडा है।

 

रेलगाडि़यों के परिचालन के लिए वैकल्पिक प्रबंध किए जा रहे हैं। दक्षिण रेलवे के चेन्‍नई मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्‍प लाईन जारी किए हैं। ये नम्‍बर हैं- 04 4-2 5 3 5 4 1 5 1 और 04 4-2 4 3 5 4 9 9 5.

समस्‍तीपुर – 0 6 2 7 4 -8 1 0 2 9 1 8 8

दरभंगा- 0 6 2 7 2 – 8 2 1 0 3 3 5 3 9 5

दीनदयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन- 7 5 2 5 0 3 9 5 5 8