मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की पोलित ब्यूरो सदस्य सुभाषिनी अली और केंद्रीय सचिवालय सदस्य मुरलीधरन ने आज नई दिल्ली में निर्वाचन आयोग से मुलाकात की। बैठक में प्रतिनिधिमंडल ने सांप्रदायिक तनाव भड़काने, झूठ फैलाने और मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने के लिए भारतीय जनता पार्टी नेताओं के विरूद्ध दर्ज विभिन्न शिकायतों पर प्रकाश डाला। प्रतिनिधिमंडल ने कुछ टीवी समाचार चैनल और मीडिया संगठनों की भूमिका पर भी चिंता व्यक्त की।