जनवरी 17, 2026 2:05 अपराह्न

printer

मारुति सुजुकी गुजरात के खोराज में 35000 करोड़ रुपये के निवेश से एक विशाल नया वाहन निर्माण संयंत्र करेगी स्थापित

मारुति सुजुकी गुजरात के खोराज में 35 हजार करोड़ रुपये के निवेश से एक विशाल नया वाहन निर्माण संयंत्र स्थापित करेगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी की उपस्थिति में आज गांधीनगर में गुजरात सरकार और मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के बीच निवेश पत्र विनिमय समारोह आयोजित किया गया।

1,750 एकड़ भूमि में फैले इस नए संयंत्र में चार इकाइयां होंगी, जिनमें से प्रत्येक की क्षमता 2 लाख 50 हजार कारों की होगी, जिससे कुल उत्पादन प्रति वर्ष 10 लाख यूनिट तक पहुंच जाएगा। कंपनी की योजना है कि वित्तीय वर्ष 2029 तक पहले संयंत्र से उत्पादन शुरू करने की है।

इस परियोजना का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि यह सुविधा देश के सबसे बड़े और सबसे प्रतिस्पर्धी ऑटोमोबाइल विनिर्माण गलियारे को और मजबूत करेगी। इस परियोजना से 12 हजार से अधिक लोगों को रोजगार और आसपास के क्षेत्रों में सहायक इकाइयों और लघु और मध्यम उद्यम समूहों के विकास के माध्यम से लगभग 7 लाख 50 हजार व्यक्तियों को आजीविका के अवसर सृजित होने की उम्मीद है।