टेबल टेनिस में, मानुष शाह और दीया चिताले की जोड़ी ने कल ओमान में डब्ल्यूटीटी कंटेंडर मस्कत 2026 का मिक्स्ड डबल्स खिताब जीत लिया।इस जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में चीन की हुआंग यूझेंग और शी शुन्याओ को 3-2 से हराकर डब्ल्यूटीटी कंटेंडर प्रतियोगिता में अपना दूसरा मिक्स्ड डबल्स खिताब जीता। डब्ल्यूटीटी कंटेंडर प्रतियोगिता से खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय चैंपियंस और ग्रैंड स्मैश प्रतियोगिताओं के लिये क्वालिफाई करने में मदद मिलती है।
Site Admin | जनवरी 24, 2026 8:10 पूर्वाह्न
मानुष शाह और दीया चिताले ने डब्ल्यूटीटी कंटेंडर मस्कत 2026 का मिक्स्ड डबल्स खिताब जीता