मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 27, 2025 8:39 पूर्वाह्न

printer

मानुष शाह और दीया चिताले की जोड़ी ने डब्‍ल्‍यू टीटी कंटेंडर टेबल टेनिस टूर्नामेंट का मिक्‍सड डबल्‍स का खिताब जीता

भारत के मानुष शाह और दीया चिताले की जोड़ी ने ट्यूनीशिया की राजधानी ट्यूनिश में डब्‍ल्‍यू टीटी कंटेंडर टेबल टेनिस टूर्नामेंट का मिक्‍सड डबल्‍स का खिताब जीत लिया है। फाइनल में कल मानुष और दीया की जोड़ी ने जापान के सोरा मत्सुशिमा और मिवा हरिमोतो की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 3-2 से हराकर खिताब जीता।