मानसून के प्रभाव से राज्य के अधिकतर भागों में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले तीन से चार दिन तक प्रदेश के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य समेत विभिन्न भागों में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है। विभाग ने पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और किशनगंज जिले में कुछ स्थानों पर अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, सीतामढ़ी, शिवहर, भोजपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, पूर्णियां, मधुबनी और सुपौल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केन्द्र, पटना के वैज्ञानिक कुमार गौरव ने बताया कि बिहार के उपर एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है। जिसके प्रभाव से बारिश की अनुकूल परिस्थितियां बनी है।
Site Admin | जुलाई 1, 2024 4:00 अपराह्न
मानसून के प्रभाव से राज्य के अधिकतर भागों में बारिश का सिलसिला जारी, भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी
