मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 12, 2024 9:19 अपराह्न

printer

मानसून के अभी छत्तीसगढ़ के अन्य क्षेत्रों में पहुंचने में थोड़ा समय लगने की संभावना है

मौसम विभाग के अनुसार मानसून के अभी छत्तीसगढ़ के अन्य क्षेत्रों में पहुंचने में थोड़ा समय लगने की संभावना है। हालांकि, बस्तर संभाग में सुकमा के अलावा अन्य जिलों में आगामी एक-दो दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून का आगमन हो सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक कल प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटें पड़ने की सम्भावना है। वहीं, कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। वर्षा का क्षेत्र मुख्य रूप से दक्षिण छत्तीसगढ रहेगा।
इस बीच, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के कोरलदंड नर्सरी में कल दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से पंद्रह लोग झुलस गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
वहीं, कबीरधाम जिले की ग्राम पंचायत तितरी में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि, तीन अन्य लोग झुलस गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला